बिहार: JDU के 17 विधायक के RJD के संपर्क वाले दावे पर CM नीतीश का बड़ा बयान
बिहार: JDU के 17 विधायक के RJD के संपर्क वाले दावे पर CM नीतीश का बड़ा बयान Twitter
बिहार

बिहार: JDU के 17 विधायक RJD के संपर्क वाले दावे पर CM नीतीश का बड़ा बयान

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। आरजेडी नेता श्याम रजक द्वारा जेडीयू के 17 विधायकों को लेकर बड़ा दावा किए जाने के बाद से बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना के इको पार्क में बच्चों के लिए बनाए जा रहे राजधानी जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने श्याम रजक के जेडीयू के 17 विधायक RJD के संपर्क के दावे पर ये बयान दिया कि, ''कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, सब बेबुनियाद है। उसमें कोई दम नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है।''

नए साल में पटना बिहार के बच्चों के लिए एक तोहफा :

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि, ''नए साल में पटना बिहार के बच्चों के लिए यह एक तोहफा होगा। 4 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा।''

बता दें कि, जेडीयू का दामन छोड़कर आरजेडी का झंडा उठाने वाले बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री और आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि, "आरजेडी ने फिलहाल उन्हें आने से इसलिए रोक रखा है कि, दल बदल कानून के तहत दूसरे दलों से आने वालों की संख्या 25 - 26 होनी चाहिए। आने वाले कुछ दिनों में जेडीयू के कई विधायक आरजेडी में शामिल हो जाएंगे।" उनकेे इसी दावे करे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टिप्पणी की है।

तो वहीं, JDU प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक, बिहार की राजनीति में श्याम रजक अपनी जगह खो चुके हैं। इसी वजह से वो मीडिया में ऐसी बयानबाजी कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद राजद को विपक्ष में बैठना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT