तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Raj Express
बिहार

Dalai Lama in Bodhgaya : CM नितीश कुमार ने बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से की मुलाकात

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • दलाई लामा से मिलने दूर - दूर आ रहे लोग।

  • सीएम नितीश कुमार ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद।

  • नितीश कुमार ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना कर दलाई लामा से आशीर्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत भी मौजूद थे। दलाई लामा पिछले हफ्ते ही बोधगया पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार दलाई लामा जनवरी तक बोधगया में ही रहेंगे।

बोधगया में तिबत्ती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Religious Leader Dalai Lama) से मिलने दूर - दूर से लोग आ रहे हैं। यहाँ वे कालचक्र मैदान में प्रवचन देंगे। बताया जा रहा है कि, ये प्रवचन 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेंगे। इसके अलावा दलाई लामा की लम्बी आयु के लिए पूजा भी रखी गई है। ये पूजा 1 जनवरी को आयोजित की जाएगी। बुधवार को दलाई लामा ने बोधगया में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संघा फोरम की शरुआत की है। गुरूवार को इस कार्यक्रम का दूसरा दिन है।

दलाई लामा से मिलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

अंतरराष्ट्रीय संघा फोरम के उद्घाटन में 33 देशों जिनमें भारत, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, श्रीलंका, तिब्वत, भूटान, नेपाल, वियतनाम, ताइवान, रूस, मंगोलिया, जापान शामिल है के बोद्ध धर्म गुरु शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदश के मुख्यमंत्री ने भी हिस्सा लिया था। इस फोरम में भगवन बुद्ध की शिक्षाओं पर चर्चा की जा रही है। इस कार्यक्रम का समापन 23 दिसम्बर को महाबोधि मंदिर परिसर में प्रार्थना के साथ होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT