बिहार में वोटिंग के बीच पूर्णिया में मतदान केंद्र पर फायरिंग- मचा हंगामा
बिहार में वोटिंग के बीच पूर्णिया में मतदान केंद्र पर फायरिंग- मचा हंगामा Social Media
बिहार

बिहार में वोटिंग के बीच पूर्णिया में मतदान केंद्र पर फायरिंग- मचा हंगामा

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस बीच पूर्णिया से ये खबर सामने आई है कि, यहां मतदान केंद्र संख्या 282 पर पैरामिलिट्री फोर्स की हवाई फायरिंग के बाद हंगामा मच गया है।

पूर्णिया में मतदाताओं और जवानों के बीच भिड़ंत :

बिहार चुनाव 2020 के आखिरी चरण का मतदान सुबह से जारी है, इसी बीच पूर्णिया में मतदाताओं और जवानों के बीच भिड़ंत हो गई, इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग की। तो वहीं, दो मतदाताओं को गिरफ्तार भी किया गया है।

मतदाताओं का जवानों पर हमला :

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिला के धमदाहा विधानसभा के मरंगा थाना अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 282 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने मतदाताओं को लाइन में लगने की सलाह दी, लेकिन अचानक मतदाताओं ने कतार तोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि, जवानों ने समझाया और फिर मतदाता और जवानों के बीच विवाद बढ़ने लगा एवं मतदाताओं ने जवानों पर हमला बोल दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्वीट :

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट साझा कर कहा- बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हो रही है और दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT