कटिहार चुनावी रैली में बोले अमित शाह - PM मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद पर नकेल कसी
कटिहार चुनावी रैली में बोले अमित शाह - PM मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद पर नकेल कसी Raj Express
बिहार

कटिहार चुनावी रैली में बोले अमित शाह- PM मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद पर नकेल कसी

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कटिहार चुनावी रैली को किया सम्बोधित।

  • लालू यादव और INDI गठबंधन पर साधा निशाना।

Amit Shah Katihar Election Rally : कटिहार, बिहार। PM मोदी जी ने नक्सलवाद को समाप्त किया, आतंकवाद पर नकेल कसी है। यूपीए की सरकार थी, पाकिस्तान से आतंकी आकर यहां बम धमाके करते थे। मोदी जी ने उरी और पुलवामा हमले के 10 दिन में ही सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कटिहार चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कही है। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने INDI गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है।

कटिहार चुनावी रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि राजस्थान और बिहार का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना देना है। खड़गे जी आपको नहीं पता, लेकिन बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है। आगे उन्होंने कहा कि, नीतीश जी ने गांव-गांव में, घर-घर में बिजली पहुंचाई है, लेकिन INDI गठबंधन वाले बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं और ओबीसी पर अत्याचार करना चाहते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज लालू यादव और इनके बेटे कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हैं। ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने पिछड़ा समाज को आरक्षण देने वाली काका कालेलकर की रिपोर्ट और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था। लालू यादव और राबड़ी देवी ने मिलकर बिहार को जंगलराज में बदल दिया था। गरीब, पिछड़ा, ओबीसी... सब पर अत्याचार होते थे।

कटिहार चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा कि, मोदी जी ने देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को समाप्त किया है। इसके साथ ही मोदी जी ने हर वर्ग, हर व्यक्ति का विकास किया है। वर्षों से कांग्रेस पार्टी और इनके साथी लालू जी कहते थे, 'गरीबी हटाओ', लेकिन गरीबी नहीं हटी। मोदी जी ने मात्र 10 वर्ष में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT