बिहार के पटना में बड़ी तादाद में कोरोना मरीज-लागू किया लॉकडाउन
बिहार के पटना में बड़ी तादाद में कोरोना मरीज-लागू किया लॉकडाउन Social Media
बिहार

बिहार के पटना में बड़ी तादाद में मिले कोरोना मरीज - लागू किया लॉकडाउन

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी जमकर हाहाकार मचा रही है, एक के बाद एक यह बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है। इस दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले यहाँ कोरोना तेेजी सेे तेजी से पैर पसार रहा है, इसी के चलते राजधानी पटना में एक बार फिर से लॉकाडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।

पटना में 7 दिन तक लॉकडाउन :

पटना में महामारी के बेकाबू होने से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आज बुधवार को एक हफ्ते यानी 7 दिनों का लॉकडाउन लागू किये जाने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार, 10 जुलाई से 16 जुलाई तक तीन शहरों में लॉकडाउन लागू रहेगा। पटना में 7 दिन (10 से 16 जुलाई), भागलपुर में 7 दिन (9 से 15 जुलाई) और नवादा में 3 दिनों (9 से 11 जुलाई) के लिए लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।

जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद

इसके अलावा जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, लॉकडाउन की अवधि के दौरान भारत सरकार और इससे संबंधित संस्थाएं और कार्यालय एवं पब्लिक कॉरपोरेशन बंद रहेंगे।

हालांकि आर्म्ड पुलिस फोर्स, ट्रेजरी, पब्लिक यूटिलिटीज की चीजें जैसे- पैट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी पीएनजी इत्यादि जैसी सेवाएं जारी रहेंगी।

इसी तरह आपदा प्रबंधन व ऊर्जा से संबंधित सेवाएं चालू रहेंगी।

पोस्ट ऑफिस एवं नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर काम करते रहेंगे, हालांकि इस दौरान राज्य सरकार के भी सभी दफ्तर बंद रहेंगे। लेकिन, पुलिस, होमगार्ड जवान, सिविल डिफेंस, अग्निशमन एवं इमरजेंसी सेवाएं, आपदा प्रबंधन एवं चुनाव से जुड़े कर्मियों की सेवाओं पर रोक नहीं रहेंगी।

बता दें कि, आज पटना में एक साथ कोरोना के 235 मरीज मिले, जिसके बाद ही जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। वहीं पटना में अब तक 1632 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें 625 ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की जान गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT