कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता देख अब बिहार 15 मई तक लॉक
कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता देख अब बिहार 15 मई तक लॉक Priyanka Yadav-RE
बिहार

कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता देख अब बिहार 15 मई तक लॉक

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। देशभर में महामारी कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण तेज है, जिसके चलते तमाम राज्‍यों में कोविड रोगियों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है और कोरोना की इस चेन को तोड़ के लिए कई राज्‍य की सरकारों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी गई है। इस बीच अब बिहार की नीतीश सरकार ने भी कोरोना के डर देख अपने राज्‍य को लॉक करने का फैसला किया है।

बिहार सरकार का 15 मई तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय :

दरअसल, बीते दिन सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने आज अपने राज्‍य में 15 मई तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। साथ ही बिहार के CM नीतीश कुमार ने आज ही विस्तृत मार्ग निर्देशिका आपदा प्रबंधन समूह को गाइडलाइंस जारी करने का निर्देश दिया है। इस बारे में हाल ही में CM नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए जानकारी को साझा किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निर्देश दिया गया है।

बिहार में कोरोना के मामले पर एक नजर :

बिहार में जब लॉकडाउन हुआ है तो यहां भी कोरोना संक्रमण की चाल अधिक ही होगी, ऐसे में इस राज्‍य में कोरोना के कितने नए मामलों की पुष्टि हो रही है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एक नजर बीते दिन के कोरोना मामले पर। बीते दिन साेमवार को बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11407 नये पॉजिटिव केस मिले थे, जबकि 13 हजार 603 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना से 174 लोगों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT