बिहार: दरभंगा में मंदिर में पूजा करने आई महिला की पुजारी ने बाल पकड़कर की पिटाई
बिहार: दरभंगा में मंदिर में पूजा करने आई महिला की पुजारी ने बाल पकड़कर की पिटाई Social Media
बिहार

बिहार: दरभंगा में मंदिर में पूजा करने आई महिला की पुजारी ने बाल पकड़कर की पिटाई

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। देश में महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने और इस वायरस को हराने के लिए सभी लोगों से दवाई व कड़ाई के साथ कोरोना के नियमों के पालन किए जाने की अपील की जा रही है। इस बीच अब बिहार के दरभंगा में पिटाई का शर्मनाक मामला सामने आया है, यहां एक पुजारी ने मंदिर में महिला के बाल पकड़कर पिटाई की।

पुजारी की करतूत के बाद मंदिर कमेटी ने लिया यह एक्‍शन :

बिहार के दरभंगा जिले में एक पुजारी द्वारा मंदिर में पूजा करने आई महिला को बाल पकड़कर पीटे जाने की घटना के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना दो दिन पहले दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर की दहलीज पर घटित हुई है। तो वहीं, पुजारी की करतूत के बाद मंदिर कमेटी ने पुजारी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे मंदिर कार्यों से हटा दिया गया है।

पूजा करने की जिद पर अड़ी थी महिला :

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला मंदिर में मां श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन कोविड गाइडलाइन के कारण मंदिर का द्वार आम लोगों के लिए बंद था। महिला मंदिर के बंद द्वार को खोले जाने की जिद पर अड़ी हुई थी और जब मंदिर का द्वार नहीं खोला गया तो महिला ने बंद द्वार को जबरन खोलने का प्रयास किया, जिस कारण मंदिर के पुजारी ने इसका विरोध किया और उसकी पिटाई कर दी।

मंदिर के प्रबंधक ने बताया :

इस घटना के बारे में मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''पुजारी पर कार्रवाई कर दी गई है। अब तक पीड़ित महिला की पहचान नहीं हो सकी है। गाइडलाइन के कारण फिलहाल मंदिरों में प्रवेश के लिए अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद भी पीड़ित महिला जबरदस्ती मंदिर के पट खोलने को लेकर पुजारी से बहस कर रही थी।'' हालांकि, प्रबंधक ने आगे यह भी कहा कि, ''महिला के साथ हुई पिटाई का वे सख्त विरोध करते हैं, लेकिन लोगों को कोरोना गाइडलाइन को सीरियसली लेना चाहिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT