पटना में रामविलास पासवान का अंतिम संस्‍कार- अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
पटना में रामविलास पासवान का अंतिम संस्‍कार- अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ Priyanka Sahu -RE
बिहार

पटना में रामविलास पासवान का अंतिम संस्‍कार- अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

Author : Priyanka Sahu

पटना, बिहार। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज पटना में अंतिम संस्कार होगा, उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से पटना पहुंचा था। इस दौरान एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शनों के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।

पटना के दीघा घाट पर होगा अंतिम संस्कार :

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इसके बाद शनिवार सुबह लोजपा कार्यालय से दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को श्रीकृष्णपुरी स्थित उनके निजी आवास पर ले जाया गया।पटना में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर के बाहर कई राजनीतिक नेताओं और लोगों की भीड़ उमड़ी। रामविलास के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है, उनका अंतिम संस्कार पटना के गंगा तट पर दीघा घाट पर होगा।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अंतिम विदाई के लिए दानापुर बिहार रेजीमेंट और एयरफोर्स के 200 जवान पटना के लिए रवाना हुए।

CM नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि की अर्पित :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "उनके निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे।"

बता दें, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था, वे काफी दिनों से बीमार थे, लेकिन गुरुवार रात इस दुनिया को अलविदा कह चले, उनकी उम्र 74 वर्ष थी एवं रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT