बिहार: विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए शाहनवाज और मुकेश ने ली शपथ
बिहार: विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए शाहनवाज और मुकेश ने ली शपथ Social Media
बिहार

बिहार: विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए शाहनवाज और मुकेश ने ली शपथ

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार चुनाव के बाद आज शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahn) ने विधान परिषद के सदस्य (MLC) के रूप में शपथ ली।

विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने दिलाई शपथ :

इस दौरान विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य शाहनवाज हुसैन और पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी दोनों को शपथ दिलाई। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में और मुकेश साहनी ने हिंदी में शपथ ली है।

कब समाप्‍त होगा दोनों नेताओं का कार्यकाल :

अब शाहनवाज हुसैन का परिषद सदस्य के रूप में कार्यकाल मई 2024, जबकि मुकेश सहनी का कार्यकाल जुलाई, 2022 में समाप्त होगा। शाहनवाज और मुकेश के शपथ कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी, पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य संजय मयूख के अलावा कई विधान परिषद सदस्य मौजूद रहे।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण की रिक्त सीटों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और राज्य सरकार में मंत्री व वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दोनों नेताओं ने चुनाव लड़ा था और ये इसी महीने विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT