नीतीश सरकार से हटाए गए मंत्री श्याम रजक ने की RJD ज्वॉइन
नीतीश सरकार से हटाए गए मंत्री श्याम रजक ने की RJD ज्वॉइन Priyanka Sahu -RE
बिहार

बिहार: नीतीश सरकार से हटाए गए मंत्री श्याम रजक ने की RJD ज्वॉइन

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं एवं राज्य में नेताओं की दल-बदल की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बिहार की राजनीति में महादलित वोटबैंक के बीच बड़ा चेहरा माने जाने वाले मंत्री श्याम रजक ने आज सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए।

रजक को तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता :

दरअसल, नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक को रविवार को जेडीयू से हटा दिया गया था। इसके बाद से ही अटकलें तेज थी कि, श्याम रजक सोमवार को आरजेडी में शामिल होंगे और आज श्याम रजक ने RJD ज्वॉइन कर ही ली। इस दौरान तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। आरजेडी में जाने के बाद श्याम रजक ने ये बता कही-

मैं अपना घर में वापस आकर भावुक हो रहा हूं, वापस आकर फिर से सामाजिक न्याय लड़ी जाएगी, मैंने जेडीयू में रहते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की कोशिश की, लालू यादव ने हमेशा हमें सामाजित न्याय की लड़ाई लड़ने का पाठ पढ़ाया है।
श्याम रजक

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर साधा निशाना :

तो वहींं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्‍य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''सत्ताधारी दलों में नाराजगी है. चाहे सीएए हो, सीएए हो या ट्रिपल तलाक का मामला हो, या फिर ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की कोशिश हो, लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी के लिए हर समझौता कर रहे हैं, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश जी ने ठगा नहीं, नाम गिनवाएंगे तो पूरी किताब भर जाएगी।''

श्याम रजक ने JDU पर लगाए गंभीर आरोप :

श्याम रजक ने खुद को हटाए जाने पर कहा कि, मैं आज खुद को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं। मैं एक बार फिर से अपने नेता लालू प्रसाद यादव जी के पास पहुंचकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लडूंगा। सामाजिक न्याय के साथ कोई समझौता नहीं करुंगा। जब सचिव ही नियम धज्जियां उड़ा रहा हो तो क्या कहूं। सीएम नीतीश जी को पत्र लिखने के बाद भी उनके कान पर जू तक नहीं रेंगा, ये क्या दर्शाता है। मैं हमेशा दल के विचार पर चर्चा करता हूं। नीतीश कुमार विचारों और सिद्धांतों का हनन कर रहे हैं।

बता दें कि, श्याम रजक पहले आरजेडी पार्टी में ही थे और लालू यादव के खास माने जाते थे। वे राबड़ी देवी के मन्त्रिमण्डल में मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन 2009 में आरजेडी के फुलवारी शरीफ से विधायक पद से इस्तीफा देकर श्याम रजक जेडीयू में शामिल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT