बिहार: तेजस्वी यादव का चुनावी वादा- सत्ता में आते ही देंगे 10 लाख नौकरी
बिहार: तेजस्वी यादव का चुनावी वादा- सत्ता में आते ही देंगे 10 लाख नौकरी Social Media
बिहार

बिहार: तेजस्वी यादव का चुनावी वादा- सत्ता में आते ही देंगे 10 लाख नौकरी

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार मेें चीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए नई-नई घोषणा किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़़ा चुनावी वादा किया है।

10 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी :

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने ये चुनावी वादा किया है कि, अगर उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारों के हित में फैसला लिया जाएगा और 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। तेजस्वी यादव ने ट्वीट में भी लिखा- पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।

तेजस्‍वी यादव ने ये भी कहा है कि, उन्होंने बेरोजगारों को अपने साथ जोड़ने के लिए जो मुहिम शुरू की थी, वह जबरदस्त तरीके से सफल साबित हुई है। उनके वेब पोर्टल से रजिस्टर्ड युवा और मिस कॉल नंबर से जुड़ने वाले युवाओं की संख्या लाखों में रही है। सरकार बनने के 2 महीने बाद ही सारे रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा रोजगार के लिए बिहार में उद्योग लगाया जाएगा। किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी।

बता दें, आरजेडी व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं और अब तेजस्वी यादव ने युवाओं को लेकर ही ये बड़ा ऐलान किया है।

बिहार में चुनाव की सरगर्मियां :

बिहार में होने वाले चुनावों को लेकर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) गठबंधन ने सत्ता में पुन: वापसी की बात कही है, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में परिवर्तन की बात दोहरा रहे हैैं। इस दौरान राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT