Tejashwi Yadav ने JP Nadda पर लगाया आरोप
Tejashwi Yadav ने JP Nadda पर लगाया आरोप Raj Express
बिहार

जहां चुनाव हो रहे वहां पैसे बांट रहे.. Tejashwi Yadav ने JP Nadda पर लगाया आरोप

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • तेजस्वी ने एजेंसियों पर नड्डा की मदद का आरोप लगाया।

  • कहा- दिल्ली से 5 बैग भरकर कैश लाया जा रहा है।

  • जेपी नड्डा ने मीसा भारती पर साधा था निशाना।

Tejashwi Yadav on JP Nadda: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने भाजपा अध्यक्ष JP Nadda पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा- 'हमको तो खबर आई है, कि वे बहुत सारे बैग उठा-उठाकर लाए हैं दिल्ली से। जहां-जहां चुनाव वो रहा है, वहां बांट रहे हैं।' अपनी बात को पुख्ता करते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा- 'चेक करवा ले, आरोप सत्य है, झूठ नहीं बोल रहे हैं।'

एजेंसियों पर मदद करने का लगाया आरोप

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करने के बाद, तेजस्वी यादव ने एजेंसियों को भी घेरे में लिया। यादव ने सरकारी एजेंसियों पर जेपी नड्डा की मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- 'एजेंसियां खुलकर मदद कर रही हैं उन्हें, दिल्ली से 5 बैग भरकर ला रहे हैं। ' 

जेपी नड्डा ने मीसा भारती पर किया था हमला

दरअसल Tejashwi Yadav का जेपी नड्डा पर यह बयान, उनके तेजस्वी की बहन और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) पर दिये बयान के बाद आया है। JP Nadda ने भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए, लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती पर आरोप लगाए थे। पहले जेपी नड्डा ने मीसा भारती के नाम का मतलब बाताया। उन्होंने कहा- 'लालू यादव ने अपनी बेटी का नाम मीसा इसलिए रखा, क्योंकि 'मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट' में लालू यादव जेल गए थे। कांग्रेस ने उन्हें जेल में डाला था, लेकिन आज कांग्रेस के साथ दोस्ती हो गई।' इसके अलावा नड्डा ने लालू यादव और मीसा भारती पर लगे आरोपों का भी जिक्र किया। नड्डा के इसी बयान के बारे में पूछने पर, तेजस्वी यादव ने उन पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT