सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्‍व में विलीन हुए बिपिन रावत
सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्‍व में विलीन हुए बिपिन रावत  Priyanka Sahu -RE
भारत

सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्‍व में विलीन हुए बिपिन रावत- बेटियों ने दी मुखाग्नि

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारत केे शौर्य और साहस की पहचान कहे जाने वाले सुधारवादी नायक 'CDS जनरल बिपिन रावत' की अंतिम विदाई हो गई, आज शुक्रवार को उनका पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया।

बेटियों ने बिपिन रावत को दी मुखाग्नि :

दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहे थे। CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी।

बता दें कि, तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नि समेत सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई। तो वहीं, आज सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर आवास पर लाया गया। सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश होने को लेकर पूरे देश में गम का माहौल था, इस बीच आज भारतीय वायुसेना द्वारा हेलिकॉप्टर क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का गठन किया गया है।

बता दें कि, 8 दिसंबर, 2021 के दिन तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, अपने स्टाफ और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे। इस दौरान बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 11 अधिकारियों की इस हादसे में जान गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT