उत्‍तर प्रदेश: सलोन से भाजपा MLA दल बहादुर कोरी नहीं जीत पाए कोरोना की जंग
उत्‍तर प्रदेश: सलोन से भाजपा MLA दल बहादुर कोरी नहीं जीत पाए कोरोना की जंग Social Media
भारत

उत्‍तर प्रदेश: सलोन से भाजपा MLA दल बहादुर कोरी नहीं जीत पाए कोरोना की जंग

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के कई राज्‍यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेज है, जिसके चलते आए दिन कुछ न कुछ दुखद समाचार सुनने को मिल ही रहे हैं। अब इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से एक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सलोन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का भी घातक वायरस कोरोना के कारण निधन हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी बीते कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और एक सप्ताह पहले ही उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन वे इस जानलेवा वायरस से नहीं बच पाए और इलाज के दौरान ही उनका देहांत हो गया।

CM योगी ने व्यक्त किया शोक :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक दल बहादुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा- सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति

CM योगी के अलावा स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर शोक व्‍यक्‍त किया और कहा- सलोन विधान सभा क्षेत्र के विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, श्री दल बहादुर कोरी जी का आज प्रातः निधन हो गया । गरीब एवं वंचित की सेवा में तत्पर रहना उनके जीवन का मूल मंत्र था।

बता दें कि, दल बहादुर कोरी की छवि हमेशा से ही एक जमीनी नेता की रही। उन्‍होंने पहली बार 1996 मे सलोन विधानसभा से विधायक बने और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री काल में राज्य मंत्री बने। 2004 में दल बहादुर कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन 2014 में उनका फिर कांग्रेस से मोहभंग हुआ और उन्होंने बीजेपी में वापसी की। इसके बाद 2017 में बीजेपी के टिकट से फिर विधानसभा चुनाव में विजयी हुए, ये दल बहादुर की मेहनत ही थी जो अमेठी लोकसभा की सलोन विधानसभा से बीजेपी ने 2019 के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब हुईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT