BJP Union ministers narrowly escapes after helicopters wing collides with wall
BJP Union ministers narrowly escapes after helicopters wing collides with wall Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

चुनाव से पहले बाल-बाल बचे BJP केंद्रीय मंत्री, हेलीकॉप्टर दीवार से टकराया

Author : Kavita Singh Rathore

बिहार। बिहार में चुनाव सर पर हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसे ही भजपा के नेता भी बिहार चुनाव के प्रचार-प्रसार में मशगूल हैं। इसी दौरान भाजपा के बड़े केंद्रीय मंत्रियों का हेलीकाप्टर क्रेश होते होते बचा और दोनों नेता बाल-बाल बच गए। हालांकि, जैसे ही यह हादसा होता नजर आया, तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक्शन में आ गई।

क्या है मामला ?

दरअसल, आज बिहार चुनाव का प्रचार के लिए निकले भाजपा के बड़े केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय झा और मंत्री मंगल पांडेय अपने हेलीकाप्टर से लौट रहे थे। इसी दौरान पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय उनका हेलीकाप्टर हादसे का शिकार होते-होते बच गया। हालांकि, हेलीकाप्टर के पंखे कंक्रीट की दीवार से टकराएं जिससे चिंगारी निकली। इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक्शन में आ गई। इस घटना से हेलीकाप्टर में हलकी फुलकी खरोंचे आई हैं, लेकिन तीनों नेता सुरक्षित हैं। हेलीकाप्टर के पायलट ने अपनी सूझ बूझ से एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया।

प्रचार प्रसार के लिए गए थे भभुआ-चेनारी :

खबरों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय झा और मंत्री मंगल पांडेय अपने हेलीकाप्टर से भाजपा का प्रचार प्रसार करने के लिए भभुआ-चेनारी गए थे। यह हादसा वहां से लौटते समय पटना एयरपोर्ट पर हुआ। हेलीकाप्टर लैंड करते समय उसके पंखे अचानक ही जाकर कंक्रीट की दीवार से टकरा गए। बताते चलें, बिहार चुनाव प्रचार के लिए आए दिन कई बड़े नेता हेलीकॉप्टर से दौरे करते नजर आरहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं द्वारा रविवार को भी दौरा किया जाएगा। जिनमें रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय भी शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT