उत्तर प्रदेश: ब्लैक फंगस ने ली गोरखपुर में भी एंट्री
उत्तर प्रदेश: ब्लैक फंगस ने ली गोरखपुर में भी एंट्री Social Media
भारत

उत्तर प्रदेश: ब्लैक फंगस ने ली गोरखपुर में भी एंट्री, जा रही आंखों से रोशनी

Author : Kavita Singh Rathore

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। आज देश में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब तो राज्यों में कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस नाम की बला ने भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जहां हर दिन हजारों लोगों की जाने कोरोना से जा रही थीं वहीं, अब ब्लैक फंगस से भी जान जाने के मामलें सामने आगये हैं। कई राज्यों के बाद अब ब्लैक फंगस नामक इस खतरनाक बीमारी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी एंट्री ले ली है।

गोरखपुर में ब्लैक फंगस की एंट्री :

दरअसल, अब तक कई राज्यों से ब्लैक फंगस के कुल 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी भी कुछ राज्य ऐसे है जो ब्लैक फंगस के प्रकोप से बचे हुए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भी ब्लैक फंगस के मामलें सामने आते नजर आरहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां शनिवार को समाजवादी पार्टी की महिला पार्षद के पति ब्लैक फंगस से ग्रसित पाए गए। फ़िलहाल उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के KGMU अस्पताल भेज दिया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है। बताते चलें, उनके अलावा एक और अन्य व्यक्ति ब्लैक फंगस का शिकार पाया गया है। उसका इलाज भी लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

ब्लैक फंगस के अन्य मामलें :

बताते चलें, गोरखपुर से ब्लैक फंगस के अब तक पांच मरीज मिल चुके है। इन सभी का इलाज लखनऊ के प्राइवेट अस्पतालों में पहले से जारी है। जबकि चार अन्य का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। इस प्रकार गोरखपुर में अब तक कुल ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है। खबरों की मानें तो, शुक्रवार को शहर के समाजवादी पार्टी के पार्षद के पति व प्रतिनिधि की दाहिनी आंख ब्लैक फंगस से खराब हो गई। हालांकि, उनका इलाज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में चल रहा है। उनकी एक आंख ब्लैक फंगस के चलते खराब हो गई है। हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर का कहना है कि, 'अब ब्लैक फंगस संक्रमण दिमाग की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्हें हायर सेंटर जाने की जरूरत है।'

कोरोना संक्रमित था मरीज :

बताते चलें, जिस मरीज (पार्षद के पति) मे ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया गया है वो पहले से ही कोरोना से संक्रमित थे। उनकी हालत इस कदर बिगड़ रही थी कि, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि, उनके वे पहले से स्वस्थ हो ही रहे थे कि, अचानक उनकी आंख में दर्द उठा और सूजन आगई। इसके बाद शहर के डॉक्टर की सलाह पर वह लखनऊ आ गये। इसके बाद सांसद रविकिशन की पहल पर उनके प्रतिनिधि पवन दुबे ने पार्षद के पति को लखनऊ में भर्ती कराया है। पार्षद के पति ने बताया कि, 'उनकी दाहिनी आंख से कुछ दिख नहीं रहा है। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT