इजरायल दूतावास धमाके की हलचल इजराइल तक पहुंची- इजरायली दूतावास का आया बयान
इजरायल दूतावास धमाके की हलचल इजराइल तक पहुंची- इजरायली दूतावास का आया बयान Priyanka Sahu -RE
भारत

इजरायल दूतावास धमाके की हलचल इजराइल तक पहुंची- इजरायली दूतावास का आया बयान

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली में भारत-इजरायल दोस्ती की सालगिरह पर सबसे सुरक्षित माने जाने वाला इलाके में इजरायल के दूतावास के बाहर हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को आतंकी हमला करार दिया है।

घटनास्थल पर जाएगी टीम :

नई दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक टीम तैनात की जा रही है और जल्द ही ये टीम घटनास्थल पर जाएगी। तो वहीं, इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने ये भी बताया कि, धमाका करने वालों का पता लगाया जा रहा है, धमाके का निशाना इजरायली दूतावास था।

इजरायल के राजदूत रॉन मलका का कहना :

इजराइल दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद आज इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि, ''जांच चल रही है, घटनास्थल से सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं। भारत और इजरायल के अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। अभी हमें लगता है कि ये एक आतंकवादी हमला है, जिसका निशाना इजरायली दूतावास था।''

हमें पूरा भरोसा है कि, भारतीय अधिकारी भारत में इजराइल के प्रतिनिधियों की रक्षा करने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी वो कदम उठाएंगे और इसके लिए जो लोग ज़िम्मेदार है उन्हें ढूढेंगे।
इजरायल के राजदूत रॉन मलका

इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने आगे ये भी कहा- कल जब ये हमला हुआ तब हमने भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 29वीं वर्षगांठ मनाई। तो हो सकता है कि ये सिर्फ एक इत्तेफाक ना हो। सभी विकल्पों की जांच की जा रही है।

बता दें कि, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा हुई थी और फिर कल जब राजधानी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के लिए बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी चल रही थी, इसी दौरान इजरायल के दूतावास के 2 किलोमीटर दूर यह धमाका हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT