Breaking News Live Update
Breaking News Live Update Raj Express
भारत

Breaking News Live Updates : ज्ञानपीठ पुरस्कारों की घोषणा हुई, गुलजार का भी नाम शामिल

Deeksha Nandini

ज्ञानपीठ पुरस्कारों की घोषणा हुई, गुलजार का भी नाम शामिल

ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने वर्ष 2023 के लिए 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा की। इस वर्ष यह पुरस्कार दो भाषाओं संस्कृत के लिए जगतगुरु रामभद्राचार्य और उर्दू के लिए विख्यात गीतकार गुलज़ार को दिए जाने की घोषणा की गयी है।

ISRO ने मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS सफलतापूर्वक किया लॉन्च

ISRO launched INSAT-3DS : आंध्र प्रदेश। इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया।

2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी - मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने पर जीतू पटवारी का दावां, बोले- सब अफवाह..

दिल्ली। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की कमलनाथ की अटकलों को अफवाह बताया और कहा कि, मेरा आप सबसे अनुरोध है कि, आप भ्रमित बातचीत से बचें। मेरी कमलनाथ जी से कल और आज सुबह भी बात हुई है।

भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरु

BJP National Convention : दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरु हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया।

Big Breaking : कमलनाथ बोले - आप इतना उत्साहित क्यों हो रहे है, कांग्रेस छोड़ी तो दूंगा सूचना

बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा, आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।

कमलनाथ बोले - आप इतना उत्साहित क्यों हो रहे है, कांग्रेस छोड़ी तो दूंगा सूचना

तमिलनाडु की पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट। इस समय किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Suhani Bhatnagar Passes Away : दंगल फेम सुहानी भटनागर का निधन

Suhani Bhatnagar Passes Away : दंगल फिल्म में एक्टर आमिर खान की सबसे छोटी बेटी का किरदान निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन बहुत ही कम उम्र में हो गया है। बताया जा रहा कि, उनके पूरे शरीर में फ्लूइड का जमा हो गया था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। दिल्ली की एम्स में उनका इलाज चल रहा था।

आप सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ी

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए आप नेता मनीष सिसौदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। आप सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

पुणे-नासिक राजमार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र। पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारियों ने कहा, आज पुणे जिले के मंचर तालुका के पास पुणे-नासिक राजमार्ग पर एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और बाद में एक टेम्पो से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

पुणे-नासिक राजमार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में कोर्ट में 2 मार्च को सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध

Ankit Saxena Murder Case : जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने पीड़ित परिवार को मुआवजे के आकलन के लिए आवश्यक पीड़ित प्रभाव रिपोर्ट (VIR) दिल्ली की तीस हजारी अदालत में दायर की है। अदालत ने इस मामले में तीन दोषियों की सजा पर दलीलें सुनने के लिए मामले को दो मार्च के लिए सूचीबद्ध किया है।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट के पास अस्थायी ढांचा गिरने से 8 घायल

नई दिल्ली। पुलिस का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास स्थापित एक अस्थायी ढांचा गिरने से 8 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

संदेशखाली पहुंचे बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य

पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) के सदस्य संदेशखाली के धमाखाली पहुंचे।

दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

दिल्ली के भारत मंडपम में आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए भाजपा नेता एकत्र हुए। बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में प्रदर्शनी का दौरा किया।

दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ISRO Chairman एस सोमनाथ ने श्री चेंगलम्मा मंदिर में की पूजा

इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने श्री चेंगलम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की। एस सोमनाथ श्रीहरिकोटा से मौसम विज्ञान उपग्रह INSAT-3DS के प्रक्षेपण से पहले आज आंध्र प्रदेश के सुल्लुरपेट में श्री चेंगलम्मा मंदिर पहुंचे।

किसानों का विरोध पांचवें दिन शुरु, केंद्र के साथ अगले दौर की बातचीत कल

Farmers Protest 2024 : दिल्ली। भारत बंद' के एक दिन बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने पांचवें दिन अपना विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस और जवान भी आज के लिए तैयार हो गए है। रविवार को केंद्र सरकार के मंत्री किसान से फिर बातचीत करके इस मसले को हल करने की कोशिश करेंगे।

CM केजरीवाल अब 16 मार्च को कोर्ट में होंगे पेश

Delhi Excise Policy Case : दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के संबंध में 16 मार्च को शारीरिक रूप से पेश होने की अनुमति दी, क्योंकि उन्होंने आज सदन में विश्वास प्रस्ताव पर बहस का हवाला दिया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे भारत मंडपम

BJP National Convention : दिल्ली। बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत मंडपम पहुंचे।

एक्साइज पॉलिसी मामले में CM केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश

दिल्ली। सूत्रों के मुताबिक, एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत पर कोर्ट द्वारा जारी समन के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज गोलगड्डा से शुरु

Bharat Jodo Nyay Yatra : वाराणसी, यूपी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोलगड्डा से फिर शुरू हो गई है।

एलेक्सी नवलनी की मौत का जिम्मेदार राष्ट्रपति जो बिडेन ने पुतिन को बताया

जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता और क्रेमलिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, "नवलनी की मौत के लिए पुतिन जिम्मेदार हैं। पुतिन जिम्मेदार हैं।

दिल्ली में बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी

BJP National Convention : दिल्ली। भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी आज भारत मंडपम में शुरू होगी।

Bharat Jodo Nyay Yatra :  राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे

Bharat Jodo Nyay Yatra : वाराणसी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 35वां दिन है...राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे, और फिर वह एक रोड शो करेंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बुनकरों और गांधीवादी संस्थानों से मिलेंगे, जिन पर इस मोदी सरकार में हमला हो रहा है। वह बीएचयू के छात्रों से भी मिलेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा आठ दिनों तक उत्तर प्रदेश में रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT