BSP प्रमुख मायावती
BSP प्रमुख मायावती Social Media
भारत

जगदीप धनखड़ की उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद BSP प्रमुख मायावती ने दी बधाई, कही ये बात

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के उपराष्ट्रपति (Vice President) का चुनाव जीत गए हैं। जगदीप धनखड़ की इस जीत के बाद अब बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।

मायावती ने दी बधाई:

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "देश के उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बीएसपी (BSP) ने व्यापक जनहित और अपनी मूवमेन्ट को ध्यान में रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया था। उम्मीद है कि, वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रयास जरूर करेंगे।"

इससे पहले मायावती ने जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया था। तब उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "सर्वविदित है कि, देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।"

बता दें कि, बीते दिन शनिवार को हुए मतदान के बाद आए नतीजों में जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा (Margaret Alva) को 346 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। धनखड़ को 528 जबकि अल्वा को महज 182 वोट हासिल हुए। मतदान में 55 सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया, जबकि 15 सांसदों के मत अवैध घोषित किए गए। धनखड़ को कुल डले वोट का करीब 73 फीसदी हिस्सा प्राप्त हुआ जबकि अल्वा को 25 फीसदी वोट ही मिले। वहीं, शेष मत अवैध घोषित किए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT