लखनऊ में नजर आया कोरोना से हुई मौत का तांडव
लखनऊ में नजर आया कोरोना से हुई मौत का तांडव Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

लखनऊ में नजर आया कोरोना से हुई मौत का तांडव, वीडियो हो रहा वायरल

Author : Kavita Singh Rathore

लखनऊ, उतर प्रदेश। आज भारत कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है। कोरोना का संक्रमण लगभग हर राज्य में जंगल में लगी आग की तरह फैलता ही जा रहा है, लेकिन कुछ राज्यों को तो कोरोना ने बुरी तरह जकड़ लिया है। इन राज्यों से हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आते हैं, परेशान कर देने वाली बात यह है कि, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसमें लगातार बढ़त दर्ज होती ही जा रही है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश का भी नाम शामिल है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख कर किसी की भी रूह काँप उठे।

लखनऊ से लगातार कोरोना के मामले :

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगातार कोरोना के मामले सामने आरहे हैं। बीत कुछ दिनों में तो यहाँ से रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। वहीँ, यदि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बीते 24 घंटे के अंदर के आंकड़ों पर नजर डाली जाएं तो, 'लखनऊ में 24 घंटों में 5433 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा इस दौरान 14 लोगों का था। वहीं इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लखनऊ का एक वीडियो सामने आया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। बता दें, ये वीडियो भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट का बताया जा रहा है।

क्या है वीडियो में ?

लखनऊ से सामने आये वीडियो में भैंसाकुंड स्थित श्मशान का एक खतरनाक मंजर कैद है। इस वीडियो में शमसान में एक साथ कई चिताएं जलती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो इतना भयावह है कि, इसे देख कर हर किसी की रूह काँप जाएं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद तो कई लोग सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना से मौतों के आंकड़ों पर सवाल भी उठाने से नहीं चूक रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना के नए मामले :

बताते चलें, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर इस कदर बढ़ गया है कि, पिछले 24 घंटों में ही पूरे प्रदेश से कोरोना के नए 20,510 मामले सामने आए हैं। जबकि, कुल एक्टिव केस 1,11,835 तक पहुच गए हैं। स्वास्‍थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद का कहना हैं कि, 'पिछले 24 घंटों में मामले तो बढ़े हैं, लेकिन 4517 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT