तेलंगाना में फंसे प्रवासी मजदूरों की बस ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त
तेलंगाना में फंसे प्रवासी मजदूरों की बस ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त Social Media
भारत

तेलंगाना में फंसे प्रवासी मजदूरों की बस ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की महामारी के संकटकाल में देशव्‍यापी लॉकडाउन है, इस बीच प्रवासी मजदूरों की परेशानी भी बढ़ी हुई है और अब ओडिशा से खबर सामने आई है कि, यहां तेलंगाना में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही बस हादसे का शिकार हो गई है।

बताया जा रहा है कि, मजदूरों की बस हादसे का शिकार आज मंगलवार सुबह ओडिशा के खुर्दा जिले में NH 16 पर कुहुंडी के समीप हुई है, ये बस हैदराबाद से ओडिशा के बांकी जा रही थी। इसी बीच हादसा हो जाने से बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

मजदूरों की बस 3 बार हो चुकी दुर्घटनाग्रस्त :

इतना ही नहीं इस बस हादसे के बाद ये बात भी सामने आई है कि, प्रवासी मजदूरों को लाने वाली ये तीसरी बस है जो दुर्घटनाग्रस्त हुई है, क्‍योंकि इससे पहले 3 मई को गुजरात के सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर वापस आ रही बस भी ओडिशा के गंजाम और कंधमाल की सीमा पर कलिंगा घाट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी थी, जिसमें बस के चालक 5 पांच लोग घायल हो गए। तो वहीं, प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा आ रही बस महाराष्ट्र में नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर करंजा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे।

हादसों के बाद परिवहन मंत्री की प्रतिक्रिया :

इन हादसों के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया में अब यात्रा का मार्ग परिवर्तित करने को कहा है, साथ उन्‍होंने ये भी बताया कि, अब बसें बौद्ध-ओड गांव मार्ग से गंजाम पहुंचेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT