हिमाचल में बस व कार की टक्कर, मां-बेटी समेत 3 की मौत
हिमाचल में बस व कार की टक्कर, मां-बेटी समेत 3 की मौत Social Media
भारत

हिमाचल में बस व कार की टक्कर, मां-बेटी समेत 3 की मौत

News Agency

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुल्लू के ऊझी घाटी (Ujhi valley of Kullu) के 16 मील में बस और कार की टक्कर में मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय सामने आया जब एक पंजाब की टैक्सी मनाली से कुल्लू जा रही थी। इसी दौरान मनाली की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल मनाली ले जाया गया।

पुलिस ने हादसे में मृतकों की पहचान समाहन तिब्बती कॉलोनी (Samahan Tibetan Colony) की रहने वाली निमा छुंगता (43), पत्नी रिजिंग नमज्ञाल, उनकी पुत्री छेरिंग डोलकर (6) के अलावा टैक्सी चालक हरप्रीत सिंह (32), पुत्र दलजीत सिंह, गांव अकालगढ़ बुरजवाला, तहसील व जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में की है। वहीं घायलों की पहचान तंजिन जुमकर (8) और बस चालक जगजीत सिंह (46) गांव सहिजोमाजरा, तहसील समराला जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT