CAPF canteen CEO suspended from the post
CAPF canteen CEO suspended from the post Social Media
भारत

CAPF कैंटीन के CEO को किया गया पद से निलंबित

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हाल ही में चीन के प्रोडक्ट के विरोध में भारत साकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पैरामिलिट्री फोर्स) की कैंटीन में एक हजार विदेशी उत्पादों के बेचने पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था। इस ऐलान के कुछ घंटे बाद ही गृह मंत्रालय द्वारा विदेशी उत्पादों की लिस्ट को होल्ड पर रखने का ऐलान कर दिया था। वहीं, अब गृह मंत्रालय द्वारा CAPF कैंटीन के CEO को उनके पद से निलंबित कर दिया है।

CAPF कैंटीन के CEO हटाए गए अपने पद से :

दरअसल, CAPF कैंटीन के CEO को उनके पद से निलंबित करने के फैसले को विदेशी उत्पादों के विवाद से जोड़ा जा रहा है। बता दें, गृह मंत्रालय द्वारा 13 मई को यह घोषणा की गई थी कि, पूरे देश में 1700 सेंट्रल पुलिस या CAPF की कैंटीन द्वारा सिर्फ स्वदेशी यानि देश में बने उत्पादों की ही बिक्री की जाएगी। हालांकि, यह ऐलान कैंटीन के CEO को भारी पड़ी, क्योंकि उन्हें उनके पद से हटाकर उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है। हालांकि, कैंटीन में केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री से जुड़े आदेश को वापस ले लिया गया था। इसका कारण यह था कि बैन लगने के बाद कैंटीन लगभग खाली होने की स्थिति में आ गई थीं।

लिस्ट बनाने में हुई गड़बड़ी :

दरअसल, 29 मई की गई घोषणा में को वापस लेने के बाद लिस्ट तैयार करने में कोई गड़बड़ी होने की खबर सामने आई थी। इस गड़बड़ी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है। जिन पर कार्रवाई की जा रही है उसमे CAPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) से आए CAPF कैंटीन के CEO भी शामिल हैं।

उत्पादों को बांटा तीन भागों में :

बताते चलें, फिलहाल, कैंटीन के उत्पादों को तीन भागों में बांटने के आदेश दिए गए हैं। जिनमें

  • पहला भाग ऐसा होगा जिसमे सभी उत्पाद पूर्ण रूप से स्वदेशी होंगे।

  • दूसरे भाग में बाहर से आया कच्चा माल शामिल होगा, लेकिन उन्हें तैयार भारत में ही किया जाएगा।

  • तीसरे भाग में आयातित उत्पाद आएगा।

बताते चलें, आदेशों के मुताबिक पहले और दूसरे भाग में शामिल वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। परंतु, तीसरे भाग में शामिल वस्तुओं की बिक्री नहीं की जाएगी। हालांकि, गृह मंत्रालय ने कहा है कि, इस बारे में जल्द ही नए आदेश दिए जाएंगे।

PM मोदी की अपील :

जैसा की सभी जानते हैं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मई 2020 को देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही थी और साथ ही भारतवासियों से भारत में बने प्रोडक्ट्स (लोकल प्रॉडक्ट्स) को अपनाने की अपील की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT