केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों खिलाफ मामला दर्ज
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों खिलाफ मामला दर्ज Social Media
भारत

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है मामला

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के दोनो बेटों जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटे BJP विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। बता दें, नितेश राणे और निलेश राणे के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है।

बता दें कि, भाजपा विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ यह मामला एनसीपी नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर दर्ज किया गया है। चव्हाण ने आरोप लगाया गया है कि, नीलेश और नितेश राणे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा था। जिसके बाद बाद सूरज चव्हाण ने यह केस दर्ज कराया है।

नीलेश नारायण ने की थी शरद पवार की आलोचना:

आपको बता दें कि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीलेश नारायण राणे (Nilesh Narayan Rane) ने शरद पवार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि, अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से इस्तीफा देने वाले शरद पवार नवाब मलिक से इस्तीफा क्यों नहीं देते? क्या कोई अलग राजनीति है? नीलेश राणे ने कहा, "मुझे संदेह है कि, महाराष्ट्र में शरद पवार दाऊद का आदमी है। जिसने बम विस्फोट में आरोपी को भुगतान किया। दाऊद के साथ आर्थिक लेन-देन करते हुए नवाब मलिक का समर्थन करते हैं और अगर अनिल देशमुख तुरंत इस्तीफा दे देते हैं, तो आपका नवाब मलिक से क्या रिश्ता है?"

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया था। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में कुछ बयान देने को लेकर राणे पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दोनों ही इस मामले में गलत सूचना फैलाने को लेकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT