CBSE Board Exam 2021: आ गया CBSE के 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल
CBSE Board Exam 2021: आ गया CBSE के 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल Syed Dabeer Hssain - RE
भारत

CBSE Board Exam 2021: आ गया CBSE के 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल

Author : Priyanka Sahu

CBSE Board Exam 2021: वर्ष 2021 में एग्जाम देने वाले CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतज़ार खत्म हो गया है। दरअसल, आज 2 फरवरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी हो चुका है।

4 मई से शुरू होगी परीक्षा :

इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई की डेटशीट शेयर की है। 04 मई, 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य थ्योरी परीक्षाएं शुरू होगी और 10 जून 2021 तक चलेंगी। इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड एग्जाम 2021 डेटशीट (CBSE Board Datesheet) जारी की है।

सीबीएसई कक्षा 12 वीं की डेटशीट 2021 :

सीबीएसई कक्षा 10 वीं की डेटशीट 2021 :

प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख :

CBSE बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख की बात करें, तो यह 1 मार्च से शुरू हो जाएंगी एवं परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद अब सीबीएसई 10वीं 12वीं के सभी विद्यार्थी अब ये पता कर सकते है कि, उनका किस विषय का पेपर किस दिन और तारीख को है। साथ ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड भी कर सकते है।

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट :

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

  • यहां अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।

  • अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।

  • इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा बीते दिन यानी 28 जनवरी, 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ संवाद में बताया था कि, बोर्ड 2 फरवरी, 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। इस बार 38 दिनों के भीतर सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT