पेगासस मामले पर SC में सुनवाई- हलफनामा दाखिल करने पर केंद्र का इंकार
पेगासस मामले पर SC में सुनवाई- हलफनामा दाखिल करने पर केंद्र का इंकार Social Media
भारत

पेगासस मामले पर SC में सुनवाई- हलफनामा दाखिल करने पर केंद्र का इंकार

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। पेगासस (Pegasus) कथित जासूसी का मामले पर काफी सियासी बवाल मचा था, हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है, जिसपर सुनवाई हो रही है। आज सोमवार को भी पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

हलफनामा दाखिल नहीं करेगा केंद्र :

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की आरे से साफ कह दिया गया कि, ''वह इस मामले में हलफनामा दाखिल नहीं करेगा। यह सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं है, इसलिए हलफनामा दाखिल नहीं कर सकते, लेकिन वह जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित करने के लिए राजी है।'' तो वहीं, सरकार के इस जवाब से मुख्य न्यायाधीश रमन्ना ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- हमें जानना है कि, क्या कोई भी स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर सकता है? क्या इसका इस्तेमाल सरकार ने किया? क्या यह कानूनी तरीके से हुआ? सरकार अगर हलफनामा दाखिल नहीं करना चाहती तो हमें अंतरिम आदेश पारित करना पड़ेगा।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा :

सुनवाई में केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- सुरक्षा और सैन्य एजेंसियों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों की जांच के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। सरकार अगर इसे सार्वजनिक करती है तो आतंकवादी या राष्ट्रविरोधी ताकतें इसका गलत इस्तेमाल करेंगे। केंद्र सरकार निगरानी के बारे में सभी तथ्यों को एक विशेषज्ञ तकनीकी समिति के समक्ष रखने के लिए तैयार है, जो अदालत को एक रिपोर्ट दे सकती है।

SC के मुख्य न्यायाधीश ने केंद्र सरकार को फटकारा

आप बार-बार उसी बात पर वापस जा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि, सरकार अब तक क्या कर रही थी। हम राष्ट्रीय हित के मुद्दों की ओर नहीं जा रहे। हमारी सीमित चिंता लोगों के बारे में है। समिति की नियुक्ति कोई मुद्दा नहीं है। हलफनामे का उद्देश्य है कि, हमें पता चले कि आप कर क्या रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना

सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से आगे यह भी कहा- यदि वह नया हलफनामा दायर करने के बारे में फिर से विचार करती है, तो पेगासस मामले का जिक्र न्यायालय के समक्ष करे क्योंकि अंतरिम आदेश देने में दो से तीन दिन का वक्त लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT