पांच राज्यों को 1816 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता मंजूर
पांच राज्यों को 1816 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता मंजूर Social Media
भारत

पांच राज्यों को 1816 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता मंजूर

News Agency

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पांच राज्यों असम, हिमाचल प्रदेश , कर्नाटक , मेघालय और नगालैंड के लिए 1816.16 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि मंजूर की है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में वर्ष 2022 के दौरान बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने से प्रभावित इन राज्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के तहत अतिरिक्त केन्‍द्रीय सहायता मंजूर की गयी। यह इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले पांच राज्यों के लोगों की मदद करने के लिए केन्‍द्र सरकार के संकल्प को दर्शाता है।

इस राशि में से असम को 520.466 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश को 239.31 करोड़ , कर्नाटक को 941.04 करोड़ , मेघालय को 47.326 करोड़ और नगालैंड को 68.02 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। यह अतिरिक्त सहायता केन्‍द्र द्वारा राज्यों को राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) में दी गई धनराशि के अतिरिक्त है, जो पहले से ही राज्यों के पास है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान, केन्‍द्र सरकार ने 25 राज्यों को उनके एसडीआरएफ में 15,770.40 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ से 4 राज्यों को 502.744 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केन्‍द्र सरकार ने इन राज्यों में आपदाओं के तुरंत बाद, उनसे ज्ञापन प्राप्त होने की प्रतीक्षा किए बिना, अंतर-मंत्रालयी केन्‍द्रीय टीमों (आईएमसीटी) की प्रतिनियुक्ति कर दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT