लॉकडाउन पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों और जिलों की सीमाएं होगी सील
लॉकडाउन पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों और जिलों की सीमाएं होगी सील Social Media
भारत

लॉकडाउन पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों और जिलों की सीमाएं होंगी सील

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है, कल शाम लोगों का जनसैलाब अपने घर पहुंचने के लिए सड़कों पर उमड़ गया था। जिसके चलते अब केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है, सरकार द्वारा कहा गया है कि लॉकडाउन का पालन करवाना डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और एसपी की जिम्मेदारी है।

केंद्र सरकार ने यह बात साफ कर दी है कि सभी राज्यों और जिलों की सीमाएं सील कर दी जाएं और बाहर से आने वाले लोगों को सीमा पर ही रोका जाए और उनका इंतजाम कैंपो में हीं किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा साथ ही कहा गया कि, मजदूरों के रहने का इंतजाम भी जल्द से जल्द किया जाए और उनको समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए, आदेश न मानने वालों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।

लॉकडाउन का हो पालन नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

केंद्र सरकार द्वारा शहरों से लोगों को हाईवे पर आने की भी मनाही होगी। कोरोना वायरस को देश में फैलने से बचाने के लिए सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। शहरों से लोगों के पलायन के चलते यह लॉकडाउन सफल नजर नहीं आया। शनिवार से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भारी भीड़ देखने को मिली थी, कई लोग पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने पैदल चल पड़े थे, इस पर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई थी, बिहार सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि बाहर से आने वाले लोगों को सीमा पर ही रोका जाएगा और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

केंद्र सरकार द्वारा कहा गया है कि हाईवे पर केवल जरूरी वस्तुओं के वाहन की आवाजाही को ही इजाजत होगी।

लोग जहां है, वहीं रहें

केंद्र सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लोग जहां हैं वहीं रहें और हाईवे पर बिल्कुल भी ना निकलें, सरकार ने राज्यों को आदेश दिया है कि लोगों के खाने और रहने का प्रबंध किया जाए, अगर कोई उनसे मकान खाली कराने को कहता है तो उन पर भी कार्रवाई की जाए।

बता दें कि अब तक भारत देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के करीब हो चुकी है और 25 लोगों की जानें जा चुकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT