सरकार के आदेश पर अब मंत्रालयों से कामकाज करेंगे केंद्रीय मंत्री
सरकार के आदेश पर अब मंत्रालयों से कामकाज करेंगे केंद्रीय मंत्री Social Media
भारत

सरकार के आदेश पर अब मंत्रालयों से कामकाज करेंगे केंद्रीय मंत्री

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना महामारी में को बढ़ता देख लॉक डाउन लागू किया गया था, सभी कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम कर रहे थे, यहां तक कि केंद्रीय मंत्री भी मंत्रालय के बजाय घर से ही काम कर रहे थे। अब लॉकडाउन समाप्त होने की तिथि नजदीक ही है, इसी के चलते हर तरफ लॉकडाउन अवधि बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इन्हीं चर्चाओं के बीच केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से मंत्रालयों में कामकाज बहाल करने को कहा गया है।

मंत्रालय जाकर काम करने के दिए निर्देश :

सूत्रों के अनुसार, पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा है कि, वे सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें, सभी मंत्री दफ्तरों से काम करेंगे, लेकिन दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

साथ ही संयुक्त सचिव से ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को दफ्तर जाने के लिए कहा गया है, नीचे के स्तर के कर्मचारी रोटेशन पर आएंगे।

एक तिहाई जरूरी स्टाफ की मंत्रालय में उपस्थिति :

बताया जा रहा है कि, सरकार का फोकस अब कोरोना हॉटस्पॉट और अर्थव्यवस्था पर है। साथ ही मंत्रियों को लॉकडाउन के बाद के प्लान को तैयार करने को कहा गया है, ताकि अर्थव्यवस्था को जल्द पटरी पर लाया जा सके। हालांकि, करीब एक तिहाई जरूरी स्टाफ को मंत्रालय में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है।

बता दें कि, लॉकडाउन लागू होने के चलते अधिकांश मंत्री अपने घरों से ही काम कर सरकारी कामकाज निपटा रहे थे। साथ ही वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए बैठकें भी कर रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT