छत्तीसगढ़ में 5 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ में 5 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी लगातार जारी, 5 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल जारी।

  • छत्तीसगढ़ में आईएएस 5 अफसरों का हुआ तबादला।

  • अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों का तबादला किया है। बता दें, 5 आईएएस अफसरों का राज्य सरकार ने तबादला किया है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 5 IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। बता दें, सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापन आदेश जारी किया गया है। साल 2003 बैच के आईएस अविनाश चंपावत और साल 2005 बैच के आईएस मुकेश कुमार सेंट्रल वापस लौटे हैं। इसके साथ ही साल 2006 बैच के आईएस अंकित आनंद, साल 2006 बैच की ही भुवनेश यादव और साल 2007 IAS बैच के मोहम्मद कसर अब्दुलहक का नाम शामिल है।

कई थानों के बदले गए टीआई:

वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने 5 निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक, 2 सहा उपनिरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षकों का स्थानांतरण किया है। नए हाथों में सायबर सेल का प्रभार दिया गया है। इससे पहले रायपुर सहित 76 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री सुरक्षा में हुई बड़ी चूक में जांच के बाद सुरक्षा में तैनात लगभग सभी एसपी का तबादला किया गया है। इसके अलावा जिन अधिकारियों का नाम महादेव एप घोटाले में सामने आया था उनका भी तबादला कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT