IT छापे पर अमरजीत भगत का बड़ा बयान
IT छापे पर अमरजीत भगत का बड़ा बयान RE
छत्तीसगढ़

IT छापे पर अमरजीत भगत का बड़ा बयान, बोले- राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की गई कार्रवाई

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्‍तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के आवास पर आयकर का छापा।

  • IT छापे पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान।

  • पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की गई कार्रवाई।

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर स्थित विधायक कॉलानी समेत अंबिकापुर के आवास में छापेमारी की है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर, दुर्ग जिले समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है। आईटी की टीम दस्‍तावेजों को खंगाल कर जांच कर रही है। वहीं, आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है।

अमरजीत भगत ने जारी किया बयान:

आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान अमरजीत भगत ने मीडिया के सामने बयान दिया है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बयान देते हुए कहा कि, "परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। ये विरोधियों का चाल है। लोकसभा चुनाव के लिए मेरा नाम आ गया है। ये जीतने वाले कैंडिडेट्स है इस लिए इस प्रकार षड्यंत्र रचा जा रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "अभी आने वाले दिनों में राहुल गांधी का छत्‍तीसगढ़ में दौरा है, इसलिए उसमें रुकावट डालने के लिए प्लानिंंग के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उसके बाद पूर्व मंत्री के बेटे और आईटी के अधिकारी उनको अंदर ले गए।"

आयकर विभाग की कार्रवाई पर बोले डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा:

वहीं, आयकर विभाग की कार्रवाई पर डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर तीखा हमला बोला है। उन्‍हाेंने कहा कि, "आयकर की यह कार्रवाई गरीब जनता की राशन की आह है। प्रतिशोध तो गरीब जनता ने लिया है।"

बताया जा रहा है कि, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत बिगड़ गई है। सूचना के बाद डॉक्टरों की टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पहुंची। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें, आज ही आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर बड़ी कार्रवाई की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT