Mansukh Mandaviya and Amit Shah Chhattisgarh Visit
Mansukh Mandaviya and Amit Shah Chhattisgarh Visit Raj Express
छत्तीसगढ़

Amit Shah Chhattisgarh Visit: चुनावी रणनीति बनाने शाह आएंगे रायपुर, बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा।

  • कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे आरोप पत्र जारी।

  • सरायपाली में जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल।

  • 2 सितंबर को शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना।

  • केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर।

  • इस दौरान वह भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Mansukh Mandaviya and Amit Shah Chhattisgarh Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शाह 1 से 2 सितंबर तक अमित शाह रायपुर में रहेंगे और मंडाविया 31 अगस्त और 1 सितम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, 1 से 2 सितंबर तक अमित शाह रायपुर में रहेंगे, जहां चुनाव के मद्देनजर नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे, जिसके दूसरे दिन ही बीजेपी ने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी थी। शाह के इस दौरे के बाद भी सम्भावना जताई जा रही है कि, इस बार भी उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने आ रहे हैं। बीजेपी जल्द दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। दौरे के दौरान गृहमंत्री शाह सरायपाली में जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक के बाद शाह कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी जारी करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बीजेपी के वरिठ नेताओं के बैठक का चुनावी चर्चा करेंगे। इस बैठक के छत्तीसगढ़ के बड़े नेता शामिल होंगे। इसके अलावा मंडाविया दौरे के दौरान वह भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT