BJP Parivartan Sankalp Mahasabha Rajnandgaon
BJP Parivartan Sankalp Mahasabha Rajnandgaon RE
छत्तीसगढ़

परिवर्तन संकल्प महासभा CG LIVE: कांग्रेस के राज में सिर्फ गांधी परिवार खुशहाल है और कोई नहीं - अमित शाह

Deeksha Nandini

भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में पहुंचाने का काम किया है। इन्होने छत्तीसगढ़ के भविष्य को बर्बाद किया है। क्या इनको फिर से मौका दे सकते है क्या? जिस तरह से भुवनेश्वर साहू को रौंद- रौंदकर मार डाला ऐसे सरकार को फिर से रिपीट कर सकते है क्या ? राजनांदगांव की चारों सीटों पर भाजपा का कमला खिलाएंगे। सभी प्रत्याशियों कोप प्रचंड बहुमत से जितना है, भाजपा सरकार बनाना है। विजय के संकल्प का मुट्ठी भींचकर 2024 में भाजपा की सरकार को बनाने कला संकल्प लीजिये।

भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी, क्या आप चाहते हकै कि, छत्तीसगढ़ फिर कौमी दंगों का केंद्र बने? भुवनेश्वर साहू को न्याय मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए। मैं आपसे वादा करता हूँ एक बार कमल फूल की सरकार बन गई तो इन्होने जितना करप्शन किया है उनसे वो पैसा वापस लायेगी और उनको उल्टा लटककर सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी।

भूपेश बघेल को हिसाब देना चाहिए छत्तीसगढ़ की जनता को। मैं बताना चाहता हूँ कि , उनके राज में कोई खुशहाल नहीं है। युवा और किसान भी परेशान है। इनके राज में खुशहाल सिर्फ गांधी परिवार है और कोई कुश नहीं है। अगर कांग्रेस फिर से चुनकर आती है तो कांग्रेस यही तुष्टिकरण की राजनीति आगे बढ़एगी।

छत्तीसगढ़ सिर्फ घोटाले करने का काम कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किया है। भूपेश बघेल सरकार कटकी और पटकी की सरकार है। हमें यहाँ विकास करने वाली सरकार चाहिए।

छत्तीसगढ़ को बीमारू राज बनाकर छोड़ा था , हमने इसको एजुकेशन, हेल्थ केयर, इस्पात हब बनाने का काम BJP ने किया है। भूपेश जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाकर रखा है। गरीब बेरोजगार युवाओं का पैसा, किसानों का पैसा, करप्शन का पैसा यह सब पैसा दिल्ली दरबार की कांग्रेस की तिजोरी में जाता है। इन्होने सबका करप्शन चेन बना दिया जो सीधे दिल्ली तक जाता है।

आने वाला चुनाव सरकार बनाने का चुनाव नहीं, विधायक चुनने का नहीं है यह चुनाव तो स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनेगा।

भूपेश जी पांच साल में आपने क्या काम किया आप हिसाब- किताब दीजिये.....। मुझे मालूम है आपका हिसाब देने का स्वाभाव नहीं है आप विकास का हिसाब- किताब नहीं करते हो क्योंकि आप ताम्रध्वज साहू और राजा साहब से हिसाब- किताब करते हो....।

छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य की भाषा का दर्जा देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आदिवासी, दलित को अपने अधिकार का काम देने के लिए भाजपा सरकार ने दिया।

मैं छत्तीसगढ़ वासियों को याद दिलाने आया हूँ कि, इस छत्तीसगढ़ को अटलबिहारी बाजपेयी जी ने बनाने का काम किया है। कांग्रेस के कुशाशन के अंदर छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा। जब रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का काम किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा - मैं आज भरोसा लेकर जा रहा हूँ, और मोदी जो को भी बताऊंगा कि, 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में खमल खिलने वाला है।

केंद्रीय  गृहमंत्री अमित शाह ने मंच पर मौजूद भाजपा के सभी विधानसभा के प्रत्याशियों का परिचय कराया।

मंच पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपना सम्बोधन शुरू कर दिया है।

Amit Shah in BJP Parivartan Sankalp Mahasabha Rajnandgaon

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा भूपेश बघेल से जयादा भ्रष्टाचार कोई और नहीं कर सकता। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने लैंड स्केम, कोल स्केम, सेंड स्केम, लिकर स्केम इतने स्कैम किये। जब राजा ही डाका डालने लगेगा तो कैसे चलेगा।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह महा सभा को सम्बोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा राजनांदगांव में भूपेश बघेल के आते ही सरे नर्माण कार्य रुक गए। उन्होंने कहा अब भूपेश जी से बदला लेना है और राजनंद गांव ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को साफ़ करना है।

BJP Parivartan Sankalp Mahasabha Rajnandgaon

भाजपा की परिवर्तन संकल्प महासभा को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सम्बोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने स्वागत भाषण देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

BJP Parivartan Sankalp Mahasabha Rajnandgaon

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह परिवर्तन संकल्प महासभा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए है। कुछ समय में ग्रहमंत्री शाह अपना सम्बोधन शुरू करेंगे।

Amit Shah in BJP Parivartan Sankalp Mahasabha Rajnandgaon
Amit Shah in BJP Parivartan Sankalp Mahasabha Rajnandgaon

विमानतल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री शाह का स्वागत किया।

Amit Shah in Rajnandgaon

BJP Parivartan Sankalp Mahasabha : राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच गए है। रायपुर विमान तल पर छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के विधानसभा चुनाव नामांकन फॉर्म भरेंगे। इसके बाद राजनांदगांव विधानसभा में भाजपा की चुनावी सभा परिवर्तन संकल्प महासभा को सम्बोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT