5 जिलों के अफसरों को दिया प्रशिक्षण
5 जिलों के अफसरों को दिया प्रशिक्षण Raj Express
छत्तीसगढ़

Assembly Election : तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम देने की तैयारी शुरु, 5 जिलों के अफसरों को दिया प्रशिक्षण

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • 17 नवम्बर को को हुआ था मतदान।

  • छत्तीसगढ़ में अफसरों को दिया चुनाव मतगणना प्रशिक्षण।

  • 11 विधानसभा के मतगणना के लिए 141 अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत सरगुजा संभाग में 17 नवम्बर को मतदान हो गया है। विधानसभा चुनाव का परिणाम आगामी 3 दिसंबर को जारी किया जायेगा। इसके तहत मतगणना कार्य के लिए पांच जिलों सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की कुल 11 विधानसभा के मतगणना के लिए जिले से आए लगभग 141 अधिकारियों को मंगलवार को आवश्यक प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष सरगुजा में दिया गया।

सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों को संभाग में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने बेहतर तरीके ने निर्वाचन संपादित कराया है। निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है और अब मतगणना के कार्य को भी गंभीरता से लेते हुए भली भांति संपन्न कराना है। राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं अनुभव के आधार पर प्रशिक्षण देकर मार्गदर्शन किया है अब अपने अधीनस्थों को भी इसी तरह गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना आपकी जिम्मेदारी है।

इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ यूएस अग्रवाल, सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार, राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रणव सिंह, डिप्टी कलेक्टर अर्चना पाण्डेय एवं राज्य व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT