छत्तीसगढ़ राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन
छत्तीसगढ़ राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन Raj Express
छत्तीसगढ़

प्रकृति को बचाने Single Use Plastic पर लगाया बैन, राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने दिए निर्देश

Deeksha Nandini

Single Use Plastic Banned in Raj Bhavan: अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Governor Vishwa Bhushan Harichandan) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, राजभवन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। राजभवन में उपयोग होने वाली किसी भी सामग्री के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले या जूट के थैले इस्तेमाल किए जाएं।

प्रकृति को बचाए रखना हमारा कर्त्तव्य : राज्यपाल विश्व भूषण

राज्यपाल विश्व भूषण ने कहा कि आज विश्व के सामने प्लास्टिक से हो रहा प्रदूषण सबसे बड़ी चुनौती है। हम सबको सक्रिय रूप से इस प्लास्टिक का उपयोग कम करने और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए हम सबको अपना माइंड सेट बदलना होगा और जब भी बाजार जाएं तो अपने साथ कपड़े का या जूट का थैला अवश्य ले जाएं। प्रकृति हम सबका संरक्षण करती है अतः प्रकृति को बचाए रखने के लिए छोटे- छोटे कदम आवश्यक हैं।

राज्यपाल ने लोगों से की अपील :

राज्यपाल ने प्रदेश वासियों सहित देशवासियों से अपील की है कि, आज से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का प्रण लें और इस धरती को और बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। हरिचंदन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजभवन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। राजभवन में उपयोग होने वाली किसी भी सामग्री के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले या जूट के थैले इस्तेमाल किए जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT