मंत्री बघेल का बयान चर्चा में
मंत्री बघेल का बयान चर्चा में Priyanka Yadav - RE
छत्तीसगढ़

एक के बाद एक कांग्रेसी ठोक रहे दावे, मंत्री बघेल का बयान चर्चा में

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा करते हुए आज कहा कि, मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी और प्रदेश में पूरे पांच वर्ष अपनी सरकार भी चलाएगी।

फ्लोर टेस्ट के दौरान कमलनाथ सरकार अपना बहुमत साबित करेगी
सीएम भूपेश बघेल का कहना-

बघेल ने सतना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही यह बात

मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतना जिले के नागौद के खेरुआ सरकार मंदिर के दर्शन के उपरांत नकटी गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बेवजह की उथल-पुथल मचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है। मंत्री विधायकों को उसने बंधक बनाकर रखा, लेकिन वह अपने मंसूबे पर कभी भी कामयाब नहीं हो पाएगी।

बघेल ने सिंधिया पर भी साधा निशाना

बघेल ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा और कहा कि वे सिंधिया को एक धैर्यवान नेता समझते थे, लेकिन सत्ता से दूरी बढ़ने पर उन्होंने अपना धैर्य खो दिया।

सत्ता के बगैर कांग्रेस से बीजेपी का रुख़ करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया बिन पानी की मछली की तरह हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT