छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का ट्रांसफर RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, IPS अधिकारियों का ट्रांसफर- जानें किसका कहां हुआ ट्रांसफर

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला।

  • कोरबा SP का दुर्ग जिले में हुआ तबादला।

  • सिद्धार्थ तिवारी बने जिले के नए पुलिस अधीक्षक।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में लगातार फेरबदल जारी है। बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदेश में बड़ा फेरबदल हुआ है। गृह विभाग ने 44 IPS अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। अब IPS संतोष कुमार सिंह रायपुर के नए SP होंगे। रायपुर समेत कई जिलों के SP (पुलिस अधीक्षक) बदले गए हैं। साथ ही कई रेंज के IG का भी ट्रांसफर हुआ है।

जारी आदेश के अनुसार, साल 2011 बैच के IPS संतोष सिंह अब रायपुर के नए SP होंगे। इससे पहले रायपुर की कमान संभाल रहे प्रशांत अग्रवाल को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बस्तर क्षेत्र में उप पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रतन लाल डांगी को रायपुर आइजी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। डेपुटेशन पर केंद्र से लौटे अमरेश मिश्रा अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे। 2004 बैच के संजीव शुक्ला अब बिलासपुर IG होंगे।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया। इसके अलावा आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया। आईपीएस डी. रविशंकर को पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया। वहीं, एमआर अहिरे सूरजपुर के नए एसपी होंगे, आईपीएस दीपक झा को राजनांदगांव का नया एसपी बनाया गया। आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर, आईपीएस आशुतोष सिंह महासमुंद के एसपी होंगे। इसी तरह आईपीएस विवेक शुक्ला को जांजगीर चांपा का एसपी बनाया गया है।

वहीं, आईपीएस शशि मोहन सिंह को जशपुर, आईपीएस विजय अग्रवाल को सरगुजा, आईपीएस रामकृष्ण साहू को बेमेतरा, आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को दुर्ग, आईपीएस दिव्यांग पटेल को रायगढ़, आईपीएस शलभ सिन्हा को जगदलपुर, आईपीएस भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा को मरवाही, आईपीएस सूरज सिंह को कोरिया, आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी को कोरबा, आईपीएस जितेंद्र यादव को बीजापुर, आईपीएस आंजनेय वाष्णेय को धमतरी, आईपीएस अंकिता शर्मा को सक्ति, आईपीएस रजनेश सिंह को बिलासपुर, आईपीएस सरजु राम भगत को बालोद का एसपी बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT