बूटापारा में चला बुलडोजर
बूटापारा में चला बुलडोजर Raj Express
छत्तीसगढ़

Bilaspur News: बूटापारा में चला बुलडोजर, दर्जनों झुग्गी झोपड़ियों को किया ध्वस्त

Deeksha Nandini

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में बिलासपुर जिले में शुक्रवार को भरी दुपहरी में नगर निगम का बुल्डोजर चल गया है। सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करके बनाई गई लगभग 12 से अधिक अवैध झोपड़ियों पर आज कार्यवाही की गई है। इससे पहले नोटिस दिया गया था जिसका कोई असर नहीं देखा गया। इसके बाद नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।

लोगों ने किया कार्यवाही का विरोध :

बूटापारा में नगर निगम की जमीन है। जिस पर अवैध रूप से मकान बनाकर कई सालों से कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में शुक्रवार को अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में झोपड़ियों को तोड़ा तो इस दौरान कार्यवाही का विरोध भी किया गया और विवाद करने की कोशिश की गई। पुलिस बल के तैनात होने से विवाद बढ़ नहीं पाया। आज लगभग 12 से अधिक झोपड़ियों को तोड़ा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे शासकीय जमीन पर कब्जा ने करे, अन्यथा फिर से कार्यवाही की गाज गिरेगी।

इससे पहले 30 जगहों पर की जा चुकी है कार्यवाही :

नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने जोन स्तर पर सभी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है कि अपने अपने जोन में शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालो की सूची तैयार करे। इसके बाद सूची के हिसाब से इन पर कार्यवाही करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्यवाही की जाए। निगम प्रबंधन अवैध कब्जा को गंभीरता से कर रही है। अतिक्रमण साखा ने शहर में 93 अवैध प्लाटिंग की लिस्ट तैयार की है। इसमे से लगभग 30 जगहों पर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा हटाया जा चुका है। अभी लगभग 60 अवैध कब्जों को मुक्त कराना बाकी है। आने वाले दिनों में भी अवैध कब्जा को मुक्त कराने का अभियान लगातार चलता रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT