Delhi में आज BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
Delhi में आज BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक Raj Express
छत्तीसगढ़

Delhi में आज BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, CM साय समेत डिप्टी सीएम रवाना

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी।

  • पहले पांच उम्मीदवार के नामों की होगी घोषणा।

  • बैठक में 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट किए जा सकते हैं घोषित।

BJP Central Election Committee Meeting : रायपुर, छत्तीसगढ़। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरूवार को दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव, बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव दिल्ली रवाना हो गए है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की जायेगी। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि, इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ से बीजेपी प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ से भाजपा के प्रत्याशियों सूची जारी होगी। इस सूची में पहले 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।

इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी राष्ट्रीय जेपी नड्डा करेंगे। वहीं बैठक में प्रधानमंत्री मोदी समेत पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में छत्तीसगढ़ समेत 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें है जिनमें से पहले 5 नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। नामों में नए चेहरे दिखने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पार्टी के नेताओं द्वारा इसको लेकर को स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT