परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी
परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे सांसद, एक्टर मनोज तिवारी, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे सांसद।

  • भाजपा नेताओं के साथ उत्तर भारतीय समाज के लोगों ने एयरपोर्ट पर बाजे-गाजे के साथ किया स्वागत।

  • भाजपा द्वारा चल रहे परिवर्तन यात्रा 27 सितंबर बुधवार को बावली में दो बजे पहुंचेगी।

  • शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सभा का समापन होगा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं, चुनाव के सिलसिले में दिग्गज नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं।

बता दें कि, आज परिवर्तन यात्रा में शामिल होने भोजपुरी एक्टर और सांसद मनोज तिवारी रायपुर पहुंचे हुए हैं। भाजपा नेताओं के साथ उत्तर भारतीय समाज के लोगों ने एयरपोर्ट में बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया।

मनोज तिवारी ने परिवर्तन यात्रा को लेकर कही यह बात:

इस दौरान मनोज तिवारी ने कांग्रेस पार्टी और सरकार पर जमकर निशाना साधा है। परिवर्तन यात्रा को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, हर तरफ से ये वाइब्रेशन आने लगा हैं। छत्तीसगढ़ में प्रशासन भ्रष्टाचार है, उसके खिलाफ हम खड़े हो रहे हैं। बीजेपी की सरकार आए प्रयास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कार्यशैली का जो फल है, वो छत्तीसगढ़ को मिले।

आपको बता दें कि, परिवर्तन यात्रा का 100 से ज्यादा जगहों पर स्वागत करने की तैयारी की गई है। मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री भागवत कराड रायपुर में यात्रा की अगुवाई करेंगे। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा राजधानी पहुंचने वाली है। भाजपा द्वारा चल रहे परिवर्तन यात्रा 27 सितंबर बुधवार को बावली में दो बजे पहुंचेगी। आम सभा के मुख्य अतिथि दिल्ली के सांसद एवं भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी होंगे। बावली से बोदरी नगर पंचायत होते हुए, तिफरा के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सभा का समापन होगा। बता दें, पथरिया नगर पंचायत में 11 बजे स्वागत सभा के दो बजे ग्राम बावली पहुंचेगी। इसमें पथरिया, सरगांव, सिलदहा, धरदेई, सल्फा, चन्द्रखुरी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT