Smriti Irani Scooty Road Show in Chhattisgarh
Smriti Irani Scooty Road Show in Chhattisgarh  Raj Express
छत्तीसगढ़

BJP Star Campaigner : स्मृति ईरानी का अलग अंदाज- कार्यकर्ताओं के लिए बनाई चाय, स्कूटी से किया रोड शो

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • केशकाल में भाजपा कार्यकर्ता के घर बनाई चाय।

  • छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूटी से किया चुनाव प्रचार।

  • केंद्रीय मंत्री ने फरसगांव के जनपद स्कूल मैदान में जनसभा को किया संबोधित।

Smriti Irani Chhattisgarh Visit : केशकाल, छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अलग अंदाज में छत्तीसगढ़ का दौरा किया है। भाजपा की स्टार प्रचारक और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने केशकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की और इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ता के घर खुद चाय बनाई और सबको बांटी। इसके बाद केशकाल से कोंडागांव तक स्कूटी पर रोड शो किया।

केशकाल में बीजेपी कार्यकर्ता के घर स्मृति ईरानी ने चाय बनाई, जिसका वीडियो सोशल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। स्मृति को अपने बीच देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था जब किचन में स्मृति चाय बना रही थी तब उन्हें महिला कार्यकर्ताओं ने घेर रखा था, इसके बाद चाय पीते-पीते स्मृति ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

केशकाल स्मृति ईरानी का स्कूटी पर रोड शो :

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ने केशकाल विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा के बाद चुनाव चुनाव प्रचार में निकली जहां वे स्कूटी चलाकर रोड शो करती नजर आई। स्मृति ईरानी खुद स्कूटी चलाकर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विशाल बाइक रैली निकाली। यह रोड शो केशकल, बहिगांव होते हुए फरसगांव पहुंची, जिसके बाद फरसगांव के जनपद स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में वोट देने अपील की ।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं हैरान हूं, मैं नहीं जानती थी कि सत्ता के लिए इतनी बेचैनी है कि भूपेश बघेल को दुबई के एक रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा। अब तक मुझे बताया गया था कि रिमोट इटली का है, लेकिन अब मुझे पता है कि एक रिमोट दुबई में है...।प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह की। इस दौरान केशकाल विधानसभा के प्रत्यासी नीलकंठ टेकाम सहित जिले के दिग्गज नेता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT