राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन ने बजट सत्र को किया संबोधित
राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन ने बजट सत्र को किया संबोधित  social media
छत्तीसगढ़

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल तक के लिए स्थगित

Author : Shravan Mavai

छत्तीसगढ़, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अधिभाषण के बाद बुधवार को कल तक के लिए स्थगित हो गया। इससे पहले बजट सत्र के अभिभाषण में राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन ने भूपेश सरकार की योजनाओं को सराहा। साथ ही राज्यपाल ने 71 बिंदुओं में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन ने बजट सत्र के संबोधन में छत्तीसगढ़ की भूपेश की सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याण योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि सुराजी गांव योजना के साथ ही नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना ने रोजगार के अवसर को बढ़ाया है। गौठानों में गायों की सेवा हो रही है। गौठानों में जैविक खाद बन रही है। गौठान आर्थिक गतिविधि के केंद्र बने हुए हैं। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 100 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है। जिसके लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया है। 28 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट प्लस खाद का उत्पादन किया गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।

अभिभाषण में राज्यपाल ने 71 बिंदुओं में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसमें किसान, आदिवासियों के लिए लागू योजनाओं के अलावा अन्य योजनाएं भी शामिल हैं। ये उपलब्धियां बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलगढ़ नहीं, बल्कि विकासगढ़ हो गया है।

6 मार्च को पेश होगा बजट

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार ई- बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि भूपेश सरकार का यह बजट 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। सीएम बघेल बजट भाषण सीधे टेबलेट पर पढ़ेंगे, साथ ही विधानसभा में मौजूद सभी विधायक अपनी टैबलेट या लैपटॉप की मदद बजट को देख सकेंगे। चुनावी साल होने के चलते भूपेश सरकार इस बार बजट में नई सौगातों के साथ सभी वर्ग को खुश रखने की कोशिश करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT