छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस के पलटने से हादसा- 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस के पलटने से हादसा- 3 लोगों की मौत  Social Media
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस पलटने से हादसा- 3 लोगों की मौत

Priyanka Sahu

छत्तीसगढ़, भारत। देश में सड़क हादसे जैसी खबरें लगातार सामने आ रही है। अब छत्तीसगढ़ के जशपुर से यह खबर सामने आई है कि, यहां एक बस के पलट जाने से हादसा हो गया और इस हादसे में कुछ यात्रियों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए है।

हादसे में 3 लोगों की मौत व 6 घायल :

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के जशपुर में यह घटना बुधवार की शाम 5.30 बजे पत्थलगांव से अंबिकापुर मार्ग में ग्राम गोढ़ीकला के पास हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस के पलटने से हुए इस हादसे के दौरान 3 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए है। पत्थलगांव के SDOP के अनुसार, बस पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रही थी, तभी अंबिकापुर से पत्थलगांव की तरफ गलत साइड से आ रही एक बाइक को बचाने के कारण यह बस अनियंत्रित हुई और पलट गई।

मृतकों के नाम :

बस हादसे में मारे गए लोगों की पहलचान अनंत नागवंशी (55), देवानंद (25) और दिवाकर नागवंशी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। तो वहीं, 6 घायल लोगों में से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते पुलिस ने घायलों को पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

हादसे के बारे में पुलिस ने बताया :

तो वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस हादसे के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ''मृतकों की पहचान कर मामले की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। घायलों का इलाज किया जा रहा है, फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बस की हालत देखकर ऐसा लगता है कि वह तेज रफ्तार में थी। बस पलट से वह क्षतिग्रस्त भी हो गई।''

पीड़ित परिजनों का कहना :

तो वहीं, पीड़ित परिजनों का कहना है कि, बाइक चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT