Nhmmi Hospital
Nhmmi Hospital  RajExpress
छत्तीसगढ़

NHMMI हॉस्पिटल में नए कैथ लैब का शुभारंभ, गंभीर बीमारियों का इलाज होगा आसान

Deeksha Nandini

NHMMI Hospital: एनएचएमएमआई नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर (NHMMI Hospital) लगातार कृतिमान रच रहा है ऐसे ही एक और कीर्तिमान अपने नाम करते हुए शनिवार को नए कैथ लैब (Cath Lab) का शुभारंभ किया हैं। अस्पताल में यह दूसरा कैथ लैब है जो नवीनतम तकनीक और उपकरणों (Equipment) से युक्त है। इससे रोगियों की देखभाल और डॉक्टरों को सटीक उपचार में सहायता मिलेंगी।

कैथ लैब की उपयोगिता :

इस नए कैथ लैब से रोगियों के लिए कई लाभ प्रदान किये जायेंगे जिसमें विकिरण एक्सपोजर, प्रभावी और सटीक उपचार विकल्प और हार्ट अटैक जैसे हृदय आपातकालीन स्थितियों के तत्काल प्रबंधन बेहतर होंगे। इस लैब की सहायता से रोगी का समय पर सही उपचार किया जा सकेगा जिससे उनकी स्थिति में सुधार होता है और उनकी जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ जाएगी। नए डॉक्टरों के लिए सर्वोत्तम उपचार अनुभव प्रदान करने और सहायक होने के लिए कैथ लैब ऐसी कई सुविधाएं प्रदान करता है।

इन सुविधाओं में रक्त प्रवाह और दबाव की सटीक माप, वास्तविक समय दृश्यीकरण, और रुकावटों, घावों और स्टोनोसिस की पहचान करने की क्षमता प्रदान करती हैं। साथ ही यह तकनीक समस्याओं के जोखिम को कम करती है और डॉक्टरों को अपने रोगियों के लिए कम आपत्तिजनक उपचार विकल्प प्रदान करने की क्षमता देती है जिससे रोगियों की स्थिति में सुधार होता है और उनकी जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है।

कैंथ लैंब की विशेषता :

इन सुविधाओं में रक्त प्रवाह और दबाव की सटीक माप, वास्तविक समय दृश्यीकरण, और रुकावटों, घावों और स्टोनोसिस की पहचान करने की क्षमता प्रदान करती हैं। साथ ही यह तकनीक समस्याओं के जोखिम को कम करती है और डॉक्टरों को अपने रोगियों के लिए कम आपत्तिजनक उपचार विकल्प प्रदान करने की क्षमता देती है जिससे रोगियों की स्थिति में सुधार होता है और उनकी जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT