CG Government Programs
CG Government Programs Raj Express
छत्तीसगढ़

CG Government Programs: जांजगीर-चांपा में प्लेसमेंट कैंप और धमतरी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

Deeksha Nandini

CG Government Programs: छत्तीसगढ़ में आगामी 8 मई से विभिन्न जिलों में शिविर तथा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला रोजगार कार्यालय में 8 मई को प्लेसमेंट कैंप और धमतरी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 8 से 10 मई तक आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रचार-प्रसार जोरो से किया जा रहा है जिससें ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके।

जांजगीर-चांपा में प्लेसमेंट कैंप :

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 8 मई 2023 दिन सोमवार को सुबह 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर जॉजगीर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक अडानी गुजरात एम.आर.एफ. गुजरात एण्ड हैदराबाद कंपनी द्वारा मशीन आपरेटर और ट्रेनी के 500 पदों पर भर्ती की कार्यवाही जाएगी।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान :

उक्त पद हेतु शैक्षणिक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी 12वी आई.टी.आई. व डिप्लोमा एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। कंपनी द्वारा वेतनमान 13000 रुपए व अन्य भत्ता दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र गुजरात व हैदराबाद रहेगा। कैम्प में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लसमेंट कैंप में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर:

राज्य शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने तथा उसका लाभ दिलाने और जनता की समस्याओं का निराकरण त्वरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 8 मई को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम अछोटा, 9 मई को ग्राम परसतराई और 10 मई को ग्राम लोहरसी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा। सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होने वाले इन जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में हितग्राही मूलक जानकारियों के साथ नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT