सीएम बघेल की नई पहल
सीएम बघेल की नई पहल Raj Express
छत्तीसगढ़

CG News: सीएम बघेल की नई पहल, अब एक कॉल में घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड

Deeksha Nandini

Mitan Scheme: राज्य सरकार द्वारा नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। लोगों को घर बैठे ही शासकीय योजनाओं (Government Schemes) का लाभ मिल रहा है।इसी के तहत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के निर्देश पर मितान योजना (Mitan scheme) की सेवाओं का विस्तार किया गया है। अब घर बैठे राशन कार्ड (Ration Card) बनवाए जा सकेंगे। राशन-कार्ड बनवाने के लिए आप टोल फ्री नंबर 14545 डायल कर सकते हैं।

सीएम बघेल ने किया ट्वीट :

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से ट्वीट किया है जिसमे मितान योजना की जानकारी दी है। सीएम बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि, ‘आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है. अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 14545 पर और घर बुलाएँ मितान. घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड’

राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा, मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा
CM भूपेश बघेल

2022 में हुई थी इस योजना की शुरुआत :

मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1लाख 25 हजार से अधिक नागरिकों ने मितान योजना के टोल फ्री नम्बर 14545 पर सम्पर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी हासिल की है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में व नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुँच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 1 मई 2022 से प्रदेश के समस्त 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी।

इन दस्तावेजों को घर बैठे पा सकते है

मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डूप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं। अब इसके अंतर्गत राशन कार्ड भी सम्मिलित कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT