कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित
कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित RE
छत्तीसगढ़

CG News: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित।

  • निलंबन अवधि में दोनों कर्मचारियों को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय धरमजयगढ़ में अटैच किया गया है।

  • छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश।

रायगढ़, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ प्रदेश में अचार संहिता लागू किया गया है। इसी बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरते वाले शिक्षक डाइट धरमजयगढ़ मुलाराम भगत एवं सहायक ग्रेड-3 धनीराम राठिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में दोनों कर्मचारियों को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय धरमजयगढ़ में अटैच किया गया है।

बता दें कि, शिक्षक डाईट धरमजयगढ़ मुलाराम भगत एवं सहायक ग्रेड-3 धनीराम राठिया वन परिक्षेत्र कापू को विधानसभा क्षेत्र-19 धरमजयगढ़ अंतर्गत मतदान दल में ड्यूटी लगाया जाकर प्रशिक्षण के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल धरमजयगढ़ में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। दोनों कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में भारत निर्वाचन आयोग बीते दिन विधानसभा चुनाव 2023 के तारीख की है। ऐसे में जिले के 4 विधानसभाओं में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT