CG News: रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक में लगी भीषण आग
CG News: रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक में लगी भीषण आग Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

CG News: रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक में लगी भीषण आग, 4 घंटे तक आवागमन प्रभावित

Sudha Choubey

सक्ती, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़ा हादसा हो गया। बता दें, यहां बाराद्वार के पास सकरेली रेलवे क्रॉसिंग पर ओएचई लाइन के संपर्क में आने से ट्रक में भीषण आग लग गई। घटना के बाद देर रात ट्रैक पर ट्रक काफी देर तक जलता रहा, जिससे करीब चार घंटे तक हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा।

आवागमन प्रभावित:

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, बाराद्वार सकरेली फाटक को क्रॉस करते समय ट्रक में ओएचई तार के संपर्क में आने से आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर और हेल्पर कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन मेन लाइन पर खड़ी ट्रक रात भर जलती रही। वहीं, हादसे के चलते रेलवे क्रॉसिंग नेशनल हाईवे 49 में करीब 8 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। रेलवे स्टेशन पर रात 1 बजे से खड़ी आजाद हिंद एक्सप्रेस से यात्री बेहद परेशान होते रहे। वहीं, सुबह ट्रक को ट्रेक से हटाने तक रातभर जनशताब्दी और अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित मुंबई-कोलकाता रेल मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेन अपनी-अपनी जगह पर खड़ी रही।

सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम:

बता दें कि, हादसे के बाद इसकी जानकारों जानकारी रेलवे की इमरजेंसी रिलीफ व्हीकल और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे की इमरजेंसी रिलीफ व्हीकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंचे और ट्रैक को क्लियर करवाया। जिसकी वजह से इस रूट की कई ट्रेनें आउटर या स्टेशनों में रोकी गई थी। बीती रात से यात्री ट्रेनों में ही फंसे रहे, हालांकि, ट्रैक क्लियर होने के बाद अब ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। हाईवे पर फिर से आवागमन शुरू हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि, ट्रक में तार भरा हुआ था, गाड़ी ओवरलोड थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT