वायरल वीडियो का फुटेज
वायरल वीडियो का फुटेज  Raj Express
छत्तीसगढ़

CG News: महिला को लात से मारने का वीडियो वायरल, आप ने की जांच की मांग

Deeksha Nandini

छत्तीसगढ़, सूरजपुर। तिलसिवां गांव (Tilsiwan) में पुलिस और प्रशासनीक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था, वहीं तहसीलदार के सामने महिलाओं ने कार्रवाई करने के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने सात महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनके साथ बर्बरता की जिसके खिलाफ कई संगठन प्रदर्शन पर उतर आये है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है साथ ही इसमें जाँच करने की मांग भी उठाई है।

वीडियो में महिला को बाल पकड़कर घसीटा :

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिसकर्मी ने महिला के बाल पकड़कर लात मारी। यह घटना अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले एक पुलिस कर्मी महिला के बाल को पकड़कर घसीट कर नीचे गिराता है, फिर उसके बाद महिला के पीठ पर जमकर लात मारता है। वहीं पुलिसकर्मी के लात मारते ही महिला बेसुध हो जाती है। इस मामले में एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी, मैं भी वहीं थी, लेकिन इस प्रकार का वीडियो मेरे पास नहीं आया है। अगर ऐसा है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।

आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन :

अतिक्रमणकारी महिलाओं के साथ पुलिस टीम द्वारा की गई मारपीट के विरोध में अतिक्रमणकारियों के साथ जिला संयुक्त कार्यालय पहुंचकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम द्वारा महिला तहसीलदार की उपस्थिति महिलाओं के साथ की गई मारपीट की घटना अत्यंत शर्मनाक है और आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने पुलिस टीम द्वारा महिलाओं से की गई मारपीट की घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जिला संयुक्त कार्यालय के समक्ष सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह को कलेक्टर के नाम उक्त आशय का ज्ञापन सौंपा है। उक्ताशय के संबन्ध में ज्ञापन मिला है। जांच कराकर जांच प्रतिवेदन के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT