Chhattisgarh Patwari Strike
Chhattisgarh Patwari Strike Raj Express
छत्तीसगढ़

CG News: पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, राजस्व संबंधी कार्य होंगे प्रभावित

Deeksha Nandini

CG Patwari Strike: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पटवारी संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। यह हड़ताल (Strike) पूरे प्रदेश भर के पटवारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं। राजस्व पटवारी संघ (Revenue Patwari Association) की हड़ताल नवा रायपुर (Nava Raipur) के तूता धरनास्थल (Tuta Dharnasthal) पर कर रहे है, ये हड़ताल वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर की जा रही है।

पटवारी संघ की आठ सूत्रीय मांग:

अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेशभर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। राजस्व पटवारी संघ की आठ सूत्रीय मांग इस प्रकार है-

  • वेतन बढ़ोतरी

  • वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति

  • संसाधन एवं भत्ता

  • स्टेशनरी भत्ता

  • अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता

  • पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने

  • मुख्यालय निवस की बाध्यता की समाप्ति

  • बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो

मांगों को लेकर पहले भी किया प्रदर्शन :

राजस्व पटवारी संघ (Revenue Patwari Association) पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदर्शन करता आ रहा है। इससे पहले 24 अप्रैल को पटवारी संघ द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल (Strike) की गई थी। जिसके बाद 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी (Warning) भी दी थी। ऐसे में मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से पटवारी हड़ताल (Patwari Strike) पर चले गए हैं।

2020 में भी शासन की ओर से मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मांगें पूरी करने का आवश्वासन दिया था, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं। इसे लेकर हमने सांकेतिक प्रदर्शन भी किया था, फिर भी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। अब हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT